Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

*

latest

केंद्र को सामुदायिक रसोई पर प्लान तैयार करने का निर्देश | Instructions to the center to prepare a plan on community kitchen

केंद्र को सामुदायिक रसोई पर प्लान तैयार करने का निर्देश | Instructions to the center to prepare a plan on community kitchen कोर्ट : नई ...

केंद्र को सामुदायिक रसोई पर प्लान तैयार करने का निर्देश | Instructions to the center to prepare a plan on community kitchen


कोर्ट : नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट | New Delhi Supreme Court

मामला : मजदूरों की भूख शांत करने पर ध्यान नहीं देती हैं । कोर्ट ने राज्यों से इस मामले में 2 हफ्ते में आंकड़ें मांगे


नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सामुदायिक रसोई पर एक मॉडल प्लान तैयार करने को कहा है । भुखमरी और कुपोषण से होने वाली मौतों से लोगों को बचाने के लिए सामुदायिक रसोई चलाने की मांग वाली याचिका पर शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को यह आदेश दिया ।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि पार्टियां चुनाव में कई चीजें मुफ्त बांटने की घोषणा करती हैं पर मजदूरों की भूख शांत करने पर ध्यान नहीं देती हैं । कोर्ट ने राज्यों से इस मामले में 2 हफ्ते में आंकड़ें मांगे ।

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सुनवाई के दौरान कहा कि कई राज्यों ने कोविड टीकाकरण अनिवार्य बनाने वाले आदेश जारी किए हैं । वैक्सीन न लगवाने वाले गरीबों को मुफ्त राशन जैसी सुविधा से वंचित किया जा रहा है । कई जगह नौकरी से बाहर भी किया जा रहा है ।

सरकार का कर्तव्य


गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में एक सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लोगों को भुखमरी से बचाना सरकार का कर्तव्य है । इस टिप्पणी के बाद अदालत ने केंद्र को राज्यों से बात करके सामुदायिक रसोई बनाने के लिए कहा था ।

कोई टिप्पणी नहीं