Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

*

latest

आरोपी बहनों की फांसी रद्द , उम्रकैद में बदली सजा | Hanging of accused sisters canceled, sentence changed to life imprisonment

आरोपी बहनों की फांसी रद्द , उम्रकैद में बदली सजा | Hanging of accused sisters canceled, sentence changed to life imprisonment कोर्ट : ब...

आरोपी बहनों की फांसी रद्द , उम्रकैद में बदली सजा | Hanging of accused sisters canceled, sentence changed to life imprisonment


कोर्ट : बॉम्बे हाईकोर्ट

13 बच्चों का अपहरण, 9 की हत्या

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है । दरअसल 1996 के बहुचर्चित बाल हत्याकांड की आरोपी रेणुका शिंदे और सीमा गवित की फांसी रद्द कर दी है ।

कोर्ट ने दोषी बहनों रेणुका शिंदे और सीमा गवित की फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया है ।

रेणुका शिंदे और सीमा गवित अपनी मां के साथ मिलकर मासूम बच्चों का अपहरण कर उनसे अपराध करवाती थीं और मकसद पूरा हो जाने पर उनकी बेरहमी से हत्या कर देती थीं ।

गिरफ्तार होने तक 13 बच्चों का अपहरण और 9 बच्चो की हत्या हो चुकी थी |

दोनों बहनों ने हाईकोर्ट के सामने दलील दी थी कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से फांसी पर मुहर लगने और राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज होने के बीच करीब आठ साल तक इंतजार करना पड़ा । दोनों बहनों में आठ साल के समय को अनुचित बताया । उन्होंने कहा कि इस दौरान उनको मानसिक यातना झेलनी पड़ी ।

हाईकोर्ट ने मंगलवार को दोनों बहनों की फांसी की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया । हाईकोर्ट ने कहा कि दया याचिकाओं के निपटारे में सात साल, दस महीने और 15 दिन की देरी हुई है । हम पाते हैं कि इसके लिए पूरी तरह से अधिकारी, सरकारें, खासकर राज्य सरकार जिम्मेदार हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं