Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

*

latest

धारा 12 क्या है | Section 12 IPC in Hindi

धारा 12 क्या है | Section 12 IPC in Hindi इस धारा के अनुसार कोई भी वर्ग या कोई भी समुदाय "लोक" शब्द के अन्तर्गत आता है । इ...

धारा 12 क्या है | Section 12 IPC in Hindi


इस धारा के अनुसार कोई भी वर्ग या कोई भी समुदाय "लोक" शब्द के अन्तर्गत आता है ।

इस धारा में “लोक” (Public) को परिभाषित किये जाने के बदले यह बताया गया है कि इसमें कोई भी वर्ग या समुदाय सम्मिलित है । अत: किसी स्थल-विशेष या इलाके में रहने वाले व्यक्तियों के वर्ग का समावेश “लोक” शब्द में किया जा सकेगा ।

इससे यह स्पष्ट है कि इस धारा के अन्तर्गत “लोक” शब्द की परिधि में आने के लिए व्यक्तियों का वर्ग या समुदाय होना आवश्यक है परन्तु यह आवश्यक नहीं है कि इसके लिए व्यक्तियों की संख्या बहुत अधिक हो । तथापि केवल एक ही व्यक्ति का “लोक” की परिभाषा में समावेश सम्भव नहीं है ।

कोई टिप्पणी नहीं