Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

*

latest

धारा 17 क्या है | Section 17 | धारा 18 क्या है | section 18 IPC | रणबीर दंड संहिता क्या है | Ranbir Penal Code

धारा 17 क्या है | Section 17 धारा 17 (Section 17) के अनुसार "सरकार" (Government) शब्द केन्द्रीय सरकार (Central Government) या ...

धारा 17 क्या है | Section 17


धारा 17 (Section 17) के अनुसार "सरकार" (Government) शब्द केन्द्रीय सरकार (Central Government) या किसी राज्य सरकार (State Government) का द्योतक है ।

इस धारा 17 (Section 17) के अनुसार शब्द "सरकार" में केन्द्र सरकार (Central Government) तथा राज्य सरकार (State Government) दोनों को ही सम्मिलित किया गया है । भारत की स्वतंत्रता के बाद से ही मन्त्रि-परिषद की सहायता और परामर्श से कार्य कर रहे राष्ट्रपति या राज्यपाल को भी "सरकार" का पर्यायवाची माना गया है । राज्य की स्थानीय सरकार (Local Government) का भी इसमें समावेश है ।


धारा 18 क्या है | section 18 IPC | रणबीर दंड संहिता क्या है | Ranbir Penal Code


"भारत" से अभिप्राय जम्मू-कश्मीर राज्य के सिवाय भारत के सम्पूर्ण राज्यक्षेत्र से हैं ।

धारा 18 में दी गई “भारत” की परिभाषा में प्रयुक्त पदावली “जम्मू-कश्मीर के सिवाय” को संविधान के अनुच्छेद 1 तथा अनुसूची 1 का उल्लंघन नहीं माना जाना चाहिए ।

जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्य न्यायाधिपति फझल अली ने वीरेन्दर सिंह बनाम जनरल ऑफीसर कमांडिंग के मामले में विनिश्चित किया कि “भारत” की परिभाषा में शब्दावली “जम्मू-कश्मीर के सिवाय” का उल्लेख होना, स्वयं इस भू-प्रदेश के अस्तित्व का सूचक है । चूँकि संविधान की अनुसूची 1 में जम्मू-कश्मीर को भारत के भू-प्रदेश के अन्तर्गत रखा गया है, इस धारा में इसके अपवर्जन का अर्थ केवल यह है कि दण्ड संहिता के लागू किये जाने के प्रयोजनार्थ जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं माना गया है ।

रणबीर दंड संहिता क्या है | Ranbir Penal Code


परन्तु इसका आशय यह कदापि नहीं है कि जम्मू-कश्मीर एक विदेशी-भू-प्रदेश है । उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के लिए उसकी अपनी पृथक् दण्ड संहिता है जिसे “रणबीर दण्ड संहिता” के नाम से जाना जाता है, जो लगभग भारतीय दण्ड संहिता के ही समान है ।

कोई टिप्पणी नहीं