Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

*

latest

दूल्हा ब्रिटेन से नहीं पहुंचा तो हाईकोर्ट से मिली ऑनलाइन शादी करने की इजाजत | If the bridegroom did not reach from Britain, the High Court allowed online marriage

दूल्हा ब्रिटेन से नहीं पहुंचा तो हाईकोर्ट से मिली ऑनलाइन शादी करने की इजाजत | If the bridegroom did not reach from Britain, the High Court a...

दूल्हा ब्रिटेन से नहीं पहुंचा तो हाईकोर्ट से मिली ऑनलाइन शादी करने की इजाजत | If the bridegroom did not reach from Britain, the High Court allowed online marriage


केरल हाईकोर्ट

पाबंदियों के कारण यात्रा नहीं कर सका मंगेतर

कोरोना पाबंदियों के कारण दूल्हा शादी के लिए ब्रिटेन से भारत नहीं पहुंच सका, तो केरल हाईकोर्ट से ऑनलाइन शादी की इजाजत मिल गई ।

केरल निवासी 25 साल की वकील रिंटू थॉमस और उसके मंगेतर अनंथ कृष्णन हरिकुमारन नायर की शादी 23 दिसंबर को होने वाली थी । हरिकुमारन ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहा है ।

भारत आने के लिए उसने 22 दिसंबर का टिकट लिया था, लेकिन कोरोना की पाबंदियों के कारण वह यह यात्रा नहीं कर सका । इस पर रिंटू थॉमस ने केरल हाईकोर्ट का रुख किया ।

उसने याचिका में अदालत से राज्य सरकार और तिरुवनंतपुरम के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के मैरिज ऑफिसर को वर्चुअल या ऑनलाइन शादी के निर्देश देने की मांग की ।


तय करें तारीख


अदालत ने मैरिज ऑफिसर को निर्देश दिया कि वह ऑनलाइन शादी के लिए तारीख और समय तय करें और इसके बारे में संबंधित पक्षों को सूचना दी जाए ।


अदालत ने कहा......


जस्टिस एन. नागरेश ने कहा, कोरोनाकाल में शादी के लिए शख्स मैरिज ऑफिसर के सामने उपस्थित नहीं हो सकता, इसलिए कोर्ट ऑनलाइन शादी की इजाजत देती है । याचिकाकर्ता, उसके मंगेतर को राहत न देने की कोई वजह नहीं है ।

कोई टिप्पणी नहीं