Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

*

latest

शादी का वादा तोड़ना आईपीसी धारा के तहत धोखाधड़ी नहीं | Breach of promise to marry is not cheating under IPC section

शादी का वादा तोड़ना आईपीसी धारा के तहत धोखाधड़ी नहीं | Breach of promise to marry is not cheating under IPC section कर्नाटक हाईकोर्ट कर...

शादी का वादा तोड़ना आईपीसी धारा के तहत धोखाधड़ी नहीं | Breach of promise to marry is not cheating under IPC section


कर्नाटक हाईकोर्ट

कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करते हुए कहा कि महिला से शादी का वादा तोड़ना आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध नहीं माना जाएगा ।

जस्टिस के. नटराजन की एकल पीठ ने कहा कि ऐसे कोई सबूत नहीं हैं कि याचिकाकर्ता का धोखाधड़ी का आपराधिक इरादा था ।

शिकायतकर्ता लड़की ने 3 मई, 2020 को आरोपी के खिलाफ धारा 420, 506 के तहत मामला दर्ज करवाया था जिसमें आरोप लगाया गया कि लड़की और याचिकाकर्ता रिश्ते में थे । उसने शादी करने का वादा किया था ।


कोर्ट ने कहा........


बेंच ने कहा, शिकायत पढ़ने से पता चलता है कि यह धारा 415 के किसी घटक को आकर्षित नहीं करती, जिससे यह दिखाया जा सके कि आरोपीं ने धारा 420 के तहत अपराध किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं