Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

*

latest

अब निर्धारित आयु तक ही वकील कर सकेंगे कार्य | नोटरी एक्ट | Now Lawyers will be Able to Work Only till the Prescribed Age | Notary Act

अब निर्धारित आयु तक ही वकील कर सकेंगे कार्य | नोटरी एक्ट | Now Lawyers will be Able to Work Only till the Prescribed Age | Notary Act मा...

अब निर्धारित आयु तक ही वकील कर सकेंगे कार्य | नोटरी एक्ट | Now Lawyers will be Able to Work Only till the Prescribed Age | Notary Act


मामला : नोटरी एक्ट में होगा बदलाव | Changes in Notary Act


देश के युवा वकीलों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार का नोटरी अधिनियम 1952 (Notaries Act 1952) को संशोधित करने का प्रस्ताव है । इसका मकसद अधिक से अधिक युवा वकीलों को इस क्षेत्र में प्रवेश देना है । इससे व्यक्ति को एक निश्चित अवधि तक ही इस कार्य में रहने दिया जाएगा ।

इसके प्रावधानों और नियमों के तहत केंद्र के साथ-राज्य सरकारों को यह अधिकार है कि वे निर्धारित योग्यता रखने वाले व्यक्तियों को नोटरी के रूप में नियुक्त कर सकती हैं ।

शक्ति के विस्तार का प्रयास किया गया


विधि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित संशोधन विधेयक (Amendment Bill) में सम्बद्ध सरकार की ओर से पेशागत कदाचार के मामलों में नोटरी प्रैक्टिस प्रमाण पत्र (Notary Practice Certificate) को निलंबित करने की शक्ति का विस्तार करने का भी प्रयास किया गया है । प्रस्तावित संशोधन विधेयक नोटरी द्वारा किए जा रहे संबंधित कार्यों के डिजिटीकरण से संबंधित भी है ।

कोई टिप्पणी नहीं