Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

*

latest

सेक्स वर्करों को राशन नहीं देने पर बंगाल सरकार को फटकार | Bengal Government Reprimanded For Not Giving Ration to Sex Workers

सेक्स वर्करों को राशन नहीं देने पर बंगाल सरकार को फटकार | Bengal Government Reprimanded For Not Giving Ration to Sex Workers कोर्ट : नई ...

सेक्स वर्करों को राशन नहीं देने पर बंगाल सरकार को फटकार | Bengal Government Reprimanded For Not Giving Ration to Sex Workers


कोर्ट : नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट | New Delhi Supreme Court

मामला : सेक्स वर्करों को राशन नहीं देने पर बंगाल सरकार को फटकार


सेक्स वर्करों (Sex Workers) को सूखा राशन देने के मामले में स्टेटस रिपोर्ट (status report) दाखिल नहीं करने पर नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट (New Delhi Supreme Court) ने सोमवार को बंगाल सरकार (Bengal Government) को फटकार लगाई है । कोर्ट ने कहा कि मूलभूत अधिकारी सभी नागरिकों के लिए है, चाहे वह किसी भी पेशे में हों ।

जस्टिस एल. नागेश्वर राव व जस्टिस बी.आर. गवई (Justice L. Nageswara Rao and Justice B.R. gavai) की पीठ ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच यह मामला सर्वाधिक ध्यान देने योग्य है, क्योंकि जीना मुश्किल हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार इसे हल्के में ले रही है ।


मूलभूत अधिकार सभी के लिए :

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पिछली सुनवाई में साफ तौर पर कहा था कि मूलभूत अधिकार हर नागरिक को एक गारंटी है, फिर चाहे वह किसी भी पेशे से जुड़ा हो । कोर्ट ने केंद्र सरकार, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कहा था कि वे सेक्स वर्करों को भी वोटर नागरिकों के आईडी, आधार और राशन कार्ड जारी करें और उन्हें सूखा राशन देना जारी रखे ।

कोई टिप्पणी नहीं