Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

*

latest

जब लाशों ने मुजरिम को सजा दिलाई | When The Corpses Punished The Perpetrators

  जब लाशों ने मुजरिम को सजा दिलाई | When The Corpses Punished The Perpetrators आपने आज तक मुजरिमो को सजा पाते तो देखा ही होगा, पीड़ित और गवा...


 

जब लाशों ने मुजरिम को सजा दिलाई | When The Corpses Punished The Perpetrators

आपने आज तक मुजरिमो को सजा पाते तो देखा ही होगा, पीड़ित और गवाह के द्वारा मुजरिम को सजा दिलाते हुए भी देखा होगा |

पर आज हम उस घटना के बारे मे बताने जा रहे है, जिसमे लाशों ने मुजरिम को फांसी को तख्त तक पहुचाया |

ये बात है सन 1589 की और स्थान है म्यूरेट, फ्रान्स (Murat, France)

रैमण्ड गुई नामक व्यक्ति म्यूरेट, फ्रान्स शहर के निकट 3 लोगो की हत्या कर भाग रहा था, जिसे आस-पास के किसानो के द्वारा पकड़ लिया गया |

जब इसे कोर्ट मे पेश किया गया, तो तीनों व्यक्तियों के शवो को कफन मे लपेटकर कोर्ट मे जूरी मेम्बर के रूप मे रूप मे पेश किया गया और उनके सामने सारी कोर्ट की कार्यवाही हुई |

पक्षकार वकील (लाशो का वकील) इस बात पर ज़ोर दे रहा था की तीनों की आत्माए उसके संपर्क मे है, और वह इसे मुजरिम ठहरारही है |

इस आधार पर जज ने रैमण्ड गुई को दोषी मानकर फांसी की सजा दे दी |

कोई टिप्पणी नहीं